नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह महत्वपूर्ण कदम है जो भारतीय रेलवे के विकास को और उन्नति को गति देने का प्रमुख माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले इस ट्रेन की एक बोगी में पहुंचे और वहां यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मध्य प्रदेश: भोपाल के #MeraBoothSabseMazboot कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, “अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है… मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी”#PMModi #MadhyaPradesh pic.twitter.com/itZslJaOc2
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) June 27, 2023
भोपाल के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा उन्होंने कहा कि “अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है… मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी”
Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal. pic.twitter.com/7DrfR28LGH
— ANI (@ANI) June 27, 2023
पीएम मोदी ने ट्रेन के माध्यम से यात्रा कर रहे बच्चों के साथ बातचीत करते हुए उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल के मोतीललाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान को धार देंगे। इस अभियान के तहत पीएम मोदी द्वारा 10 लाख बूथों पर पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित किया जाएगा। यह अभियान भाजपा की संगठनात्मक क्षमता को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उनके साथ उनके क्षेत्र के विकास योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
पीएम मोदी लाइव
भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। https://t.co/70fv89nrtl
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2023
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दिए जाने पर झारखण्ड के राज्यपाल ने ख़ुशी व्यक्त की है, उन्होंने लिखा, यह एक जबरदस्त दिन है। इससे पता चलता है कि हम आगे बढ़ रहे हैं और भारत आगे बढ़ रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर पीएम मोदी के स्वागत में कहा, “मैं मध्य प्रदेश में पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। वह आज वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा देंगे।”