News Room Post

Ram Temple Decoration: भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर ने लिया भव्य रूप, Video में देखिए फूलों से शानदार सजावट का नजारा

अयोध्या। भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बस 2 दिन बचे हैं। 22 जनवरी यानी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे 84 सेकेंड के मुहूर्त में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का काम किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा का काम पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ होना है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 8000 के करीब विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। भगवान रामलला के मंदिर को इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए सजाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुक्रवार रात को भगवान रामलला का मंदिर रोशनी से जगमगा उठा। रामलला के मंदिर में भीतर और बाहर और मंडपों के शिखर तक बिजली की रोशनी की गई है। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर के भीतर भी शानदार सजावट करने का वीडियो सामने आया है।

रामलला के मंदिर के बाहर और भीतर अब फूलों से सजावट की जा रही है। जानकारी के मुताबिक देश-विदेश से फूल लाकर राम मंदिर को सजाया जा रहा है। इसका जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि मंदिर के बाहर से लेकर भीतर तक फूलों की शोभा देखते ही बन रही है। फूलों को राम मंदिर के हर खंबे वगैरा में लगाया जा रहा है। इसके अलावा फूलों से रामलला के मंदिर के गेट और चारदिवारी को भी सजाया जा रहा है। आप भी देखिए किस तरह भगवान के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले फूलों से शानदार सजावट की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कई टन फूल राम मंदिर को भव्य तौर से सजाने लिए मंगाए गए हैं।

अस्थायी राम मंदिर में पहले से भगवान रामलला और उनके भाइयों की जिन प्रतिमाओं की पूजा हो रही थी, उनको आज मुख्य मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाना है। इन चल मूर्तियों के लिए सोने का सिंहासन बनवाया गया है। मुख्य श्याम वर्ण के पत्थर से मूर्तिकार अरुण योगीराज ने रामलला का जो विग्रह बनाया है, उसे अचल मूर्ति के तौर पर गर्भगृह में स्थापित किया गया है। इसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। मोदी खुद यम नियम का पालन करते हुए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान भी कर रहे हैं। इसके तहत वो जमीन पर कंबल बिछाकर सो रहे हैं और सिर्फ नारियल का पानी पी रहे हैं।

Exit mobile version