News Room Post

Bihar Budget: महिलाओं और किसानों पर बिहार सरकार के बजट का फोकस, सीएम नीतीश कुमार ने थपथपाई सम्राट चौधरी की पीठ

Bihar Budget: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार का मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य विधानसभा में पेश किया। सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार विधानसभा में करीब 3.17 करोड़ का बजट पेश करते हुए महिलाओं और किसानों के हित में कई एलान किए। छात्रों व स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए भी नीतीश कुमार की सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। जानिए और कौन से अहम एलान बिहार के बजट में हुए हैं।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार का मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य विधानसभा में पेश किया। सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार विधानसभा में करीब 3.17 करोड़ का बजट पेश करते हुए महिलाओं और किसानों के हित में कई एलान किए। छात्रों व स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए भी नीतीश कुमार की सरकार ने बजट में प्रावधान किया है। कुल मिलाकर महिलाओं के लिए 6 और किसानों के लिए 5 अहम एलान बिहार की मौजूदा सरकार ने अपने बजट में किए हैं। बिहार का बजट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाकर बधाई दी।

बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 1000 करोड़ दिए जाएंगे। वहीं, ऊर्जा विभाग को 13484 करोड़ दिए जा रहे हैं। समाज कल्याण के मद में उन्होंने 13368 करोड़ दिए हैं। गांवों में 15000 करोड़ से सड़कें बनेंगी। 2027 तक बिहार के हर जगह से 4 घंटे में पटना पहुंचने की व्यवस्था होगी। 8 नए एयरपोर्ट बनेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि पंचायत स्तर पर कन्या विवाह मंडप बनवाए जाएंगे। इनमें गरीब युवतियों की शादी होगी। अरहर और मूंग दाल को भी बिहार सरकार एमएसपी पर खरीदेगी। पटना में महिलाओं के लिए चलायमान जिम खुलेगा। महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट और पिंक बस सेवा शुरू होगी। कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल और महिला सिपाहियों को किराए का मकान दिलाया जाएगा। सब्जी उत्पादन समिति बनाने, सुधा की तर्ज पर सरकारी आउटलेट खोलने की बात भी उन्होंने कही। इसके अलावा बिहार में हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलेंगे। बेगूसराय मे कैंसर अस्पताल और अनुमंडल में रेफरल अस्पताल बनाने का एलान भी बजट में हुआ है। एससी-एसटी वर्ग के प्री मैट्रिक छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी करने का एलान भी किया। बजट पेश करने के बाद सम्राट चौधरी ने क्या कहा सुनिए।

वहीं, विपक्ष ने नीतीश सरकार के बजट पर सवाल खड़े किए हैं। बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने क्या कहा, ये भी सुनिए।

बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। पहले अनुमान था कि नीतीश कुमार की सरकार बजट में महिलाओं के लिए सम्मान योजना ला सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि चुनाव पूर्व एनडीए की तरफ से जब घोषणापत्र जारी होगा, तो उसमें इस बारे में एलान हो सकता है। हालांकि, महिलाओं और किसानों को इस बजट से लुभाने की कोशिश नीतीश कुमार की सरकार ने की है।

Exit mobile version