सुजानगढ़ (राजस्थान)। जय श्रीराम और जय सियाराम का मुद्दा आजकल गरमाया हुआ है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने दो दिन पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आरोप लगाया था कि आरएसएस और बीजेपी के लोग जय सियाराम नहीं बोलते। राहुल गांधी ने कहा था कि जय श्रीराम का नारा लगाया जाता है और बीजेपी और आरएसएस ने सीता माता को ये नारा लगाकर बाहर कर दिया है। राहुल गांधी के इस बयान पर अब प्रख्यात संत स्वामी रामभद्राचार्य ने पलटवार किया है। राजस्थान के सुजानगढ़ में उन्होंने कहा कि जय सियाराम और जय श्रीराम का विवाद पैदा करने वाले लोग मूर्ख हैं।
पद्म विभूषण से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य ने मीडिया से कहा कि जय श्रीराम और जय सियाराम दोनों का अर्थ एक ही है। उन्होंने कहा कि श्री का मतलब भी सीता होता है, लेकिन जय श्रीराम में ज्यादा ओज होता है। इस तरह दोनों के बीच विवाद पैदा करने वालों को मैं मूर्ख मानता हूं। उन्होंने कहा कि सालासर बालाजी धाम में 12 से 20 जनवरी तक 1008 कुंडीय हनुमान यज्ञ होगा। अखंड भारत के उद्देश्य से उन्होंने मुहिम छेड़ रखी है। स्वामी रामभद्राचार्य के मुताबिक इस यज्ञ से अखंड भारत के उद्देश्य को हासिल करने की उनकी कोशिश है।
1008 कुंडीय हनुमान यज्ञ कराने के कार्यक्रम से जुड़े पुजारी रविशंकर ने दावा किया कि ऐसा कार्यक्रम दुनिया में पहली बार हो रहा है। इस कार्यक्रम में हनुमानजी के लिए सवा करोड़ आहुतियां यज्ञ में दी जाएंगी। इस यज्ञ को कराने के लिए 2000 विद्वान भी पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यज्ञ का उद्देश्य पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में फिर से शामिल कराना भी है। इस दौरान हर दोपहर से शाम तक रामकथा भी होगी इसके अलावा नामचीन कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। 20 जनवरी को कार्यक्रम के समापन पर भजन संध्या भी रखी गई है।