News Room Post

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहली बार बुजुर्गों को मिलेगी ये सुविधा, जानिए चुनाव आयोग के बड़े एलान

Karnataka Assembly Election 2023

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव की तारीखों (Karnataka Election 2023 Date) का ऐलान आखिरकार हो ही गया। आज बुधवार, 29 मार्च 2023 को चुनाव आयोग ने 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोटिंग और मतगणना के लिए तारीखों का ऐलान किया ही साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, कुल 224 सीटों वाले कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को वोटिंग होगी। वहीं, 3 दिन बाद यानी 13 मई को मतों की गणना होगी। वर्तमान में कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है ऐसे में उसके सामने अपनी सत्ता को बरकरार रखने की चुनौती है तो वहीं, कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पूरी जान लगाएगी।

224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कुल 119 सीटें हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पास 75, वहीं, जद (एस) के पास कुल 28 सीटें अभी मौजूद हैं। अगर चुनाव से पहले कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जद (एस) को भाजपा के किन्हीं विधायकों का सहयोग मिलता है तो सत्ताधारी BJP सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हालांकि अभी देखा जाए तो भाजपा का ही पलड़ा भारी बना हुआ है।

चुनाव आयोग के बड़े ऐलान

आज बुधवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने मतदाताओं की संख्या, वोटिंग सेंटर्स से लेकर सुरक्षा और निष्पक्ष चुनाव को लेकर काफी बड़े ऐलान किए। चुनाव आयोग की मानें तो इस वक्त राज्य में कुल 5,21,73,579 यानी कुल 5.22 करोड़ वोटर हैं। इस बार राज्य में 9.17 लाख नए वोटर्स हैं। ये नए वोटर्स पहली बार 10 मई को अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा आज तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

बुजुर्गों को पहली बार मिलेगी ये सुविधा

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस में 80 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को घर से ही वोट करने की सुविधा दी है। इसके अलावा 1 अप्रैल से जिनकी आयु 18 साल हो रही है, वो भी अपने मत का इस्तेमाल कर पाएंगे। वोटिंग के लिए 224 ऐसे बूथों का भी निर्माण किया गया है जहां पर यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारियों की तैनाती रहेगी।

Exit mobile version