News Room Post

Doctors On Nationwide Strike: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में देशभर में आज भी हड़ताल पर रहेंगे FAIMA से जुड़े डॉक्टर, FORDA से जुड़े काम पर लौटे

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में डॉक्टरों के एक संगठन FORDA ने हड़ताल वापस लेने का एलान किया है, लेकिन डॉक्टरों के ही एक दूसरे संगठन FAIMA ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। एफओआरडीए ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान उसकी अधिकतर मांगों को मान लिया गया है। वहीं, एफएआईएमए का कहना है कि उनकी सिर्फ सीबीआई जांच की मांग मानी गई है और वो भी कलकत्ता हाईकोर्ट ने मानी है। ऐसे में हड़ताल जारी रहेगी। दिल्ली के एम्स में भी डॉक्टर हड़ताल पर रहने वाले हैं। ऐसे में दूसरे दिन भी तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने की आशंका है।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से भयानक तरीके से रेप कर हत्या की गई थी। महिला डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी दोनों आंखों, होठों और गुप्तांग से खून बह रहा था। शरीर पर तमाम जगह घाव मिले और महिला डॉक्टर की गर्दन भी टूटी मिली। कोलकाता पुलिस ने महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में एक आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया है। महिला डॉक्टर के शव के नाखून से संजय राय की त्वचा का हिस्सा और खून भी मिला है। संजय राय कोलकाता पुलिस का सिविक वॉलेंटियर है। पूछताछ में उसने बताया कि महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की वारदात को उसने रात 3 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज में किया।

अब तक कोलकाता पुलिस के पास महिला डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला था, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को ये मामला सीबीआई को सौंप दिया। अगली सुनवाई पर सीबीआई को पहली रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर रविवार तक पुलिस ने महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले की जांच में कोई प्रगति नहीं की, तो वो जांच का काम सीबीआई को देने की संस्तुति करेंगी।

Exit mobile version