नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच चुके हैं, तो वहीं खबर है कि आज शाम सात बजे तक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इंडिया पहुंच चुके होंगे। उधर, पूर्व राष्ट्रपति एचडी देवगौड़ा ने जी-20 सम्मेलन में रात्रिभोज में अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर शामिल होने में असमर्थता जताई। उधर, बैठक को लेकर सारी तैयारियां संपन्न की जा चुकी है। केंद्र की ओर से एजेंडा भी तैयार कर लिया गया है।
इस बीच जी-20 अभी से अपनी अद्धभुत तैयारियों को लेकर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, बैठक में डिजिटल इंडिया की प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे डिजिटल की आमद ने लोगों के आम जीवन को आसान कर दिया है। बता दें कि डिजिटल के जरिए श्रमदभगतगीता के श्लोक प्रदर्शित किए गए हैं। इसके अलावा इस तकनीक में ऐसी व्यवस्था की गई है कि जिसमें आपको गीता से संदर्भित सवालों के जवाब सरलता से मिलेगा। जी-20 के संयोजकों ने अपनी इस तैयारियों के बलबूते जहां भारत की आधुनिक तैयारियों से लोगों को अवगत कराने की व्यवस्था की है, तो वहीं दूसरी तरफ से भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में भी बताने की कोशिश की गई है, ताकि विदेश मेहमान भारत के विराट व्यक्तित्व से अवगत हो सकें।