News Room Post

UP: कोरोना काल में भी नहीं रुकी यूपी में विकास की गति, इतने हजार करोड़ का हुआ प्रदेश में विदेशी निवेश

CM Yogi Security

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रवासी उद्यमियों से हुई मुलाकात में कहा कि पिछले तीन साल में उत्तर प्रदेश बहुत कुछ बदला है। कई क्षेत्रों में बदलाव की तस्वीर देखने को मिली है। राज्य में विकास ने गति पकड़ ली है। इन्वेस्टर्स समिट और उसके बाद हुए दो ग्राउंड सेरेमनी के जरिए 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आना इसका प्रमाण है। दुनिया में कोरोना महामारी के दौर में भी यूपी के विकास की गति पर अधिक असर नही हुआ। कोरोना काल के दौरान करीब 45 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश उत्तर प्रदेश में आया। यह प्रदेश की योगी सरकार, उसकी नीतियों और कानून व्यवस्था पर लोगों के भरोसे का सबूत है। सीएम योगी ने प्रवासी उद्यमियों से कहा कि आप तो अपने हैं। बदले माहौल में उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है। आइए और अपनी कर्मठता और अनुभव का लाभ अपने प्रदेश और अपनों लोगों को भी दीजिए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अपनी जड़ों से लगाव स्वाभाविक है। अब समय आ गया है कि आप एक बार जरूर अपनी माटी से अपने रिश्ते को मजबूत करें। इस कार्यक्रम में सीए पंकज जायसवाल द्वारा लिखी रिपोर्ट यूपी को 1 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने का प्लान का लोकार्पण भी हुआ।

बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन पंकज जायसवाल ने किया। सीएम योगी के साथ हुई इस मीटिंग में प्रवासी उद्यमियों में दिनेश चंद्र उपाध्याय, अशोक तिवारी, अरविंद राही, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, एसवी गिरी, अनिल तिवारी, सैफ कुरेशी, इल्यास गदरीवाला, आसुतोष श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अनीस, दिनकर पाठक, योगेश साहू , राम सिंह व अन्य शामिल थे।

Exit mobile version