News Room Post

#SJaishankar: विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर का जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं

#SJaishankar: जयशंकर का जन्म 9 जनवरी 1955 को दिल्ली में हुआ था। जयशंकर पूरी दुनिया में अपनी बातों को काफी मजबूती से पेश करते हैं इनकी यही बात की सभी प्रशंसा करते हैं। विदेश मंत्री आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं, इनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी संग अन्य नेताओं ने भी इन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आइए जानते हैं-

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की विदेश नीतियों का झंडा गाड़ने वाले सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज किसी पहचना के मोहताज नहीं हैं। एस जयशंकर प्रसाद अपने बेबाक अंदाज के लिए ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हो रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। जयशंकर का जन्म 9 जनवरी 1955 को दिल्ली में हुआ था। जयशंकर पूरी दुनिया में अपनी बातों को काफी मजबूती से पेश करते हैं इनकी यही बात की सभी प्रशंसा करते हैं। विदेश मंत्री आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं, इनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी संग अन्य नेताओं ने भी इन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आइए जानते हैं-

प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

एस जयशंकर प्रसाद को उनके जन्मदिन पर काफी सारी शुभकामनाएं आई हैं। इन्ही शुभकामनाओं में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की भी हैं उन्होंने जयशंकर को विश करते हुए लिखा- विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। वह भारत के विदेशी संबंधों को बढ़ाने और हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले। मोदी के इस ट्वीट पर कई भारतीयों ने भी इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

एस जयशंकर ने किया धन्यवाद

वहीं एस जयशंकर प्रसाद ने भी प्रधानमंत्री के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा-प्रधानमंत्री जी आपकी इस प्यारे शब्द और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद…नरेंद्र मोदी आपका नेतृत्व और मार्गदर्शन राष्ट्र के लिए काम करने की निरंतर प्रेरणा है। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी जयशंकर प्रसाद को भी शुभकामनाएं हैं।

Exit mobile version