News Room Post

Anju in Pakistan: मोहब्बत में सरहद पार पाकिस्तान गई अंजू पर विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। मोहब्बत की खातिर पाकिस्तान गई अंजू पर विदेश मंत्रालय ने बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने स्पष्ट कर दिया है कि यह विदेश नीति से जु़ड़ा मुद्दा नहीं है। वो अपनी निजी वजहों से पाकिस्तान गई है और हमने उसके बारे में कुछ ऐसा सुना भी नहीं है, जिसके आधार पर उस पर शक भी किया जा सकें। इसके अलावा बागची ने पाकिस्तान से बिना वीजा के नेपाल के रास्ते से भारत आई सीमा हैदर पर कहा कि एजेंसियां अपनी कार्रवाई कर रही हैं। अब तक उनसे कई राउंड पूछताछ की जा चुकी हैं। हालांकि, पूछताछ का सिलसिला अभी-भी जारी है। अब आागमी दिनों में एजेंसियों का रुख इस पूरे मामले में कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी?

बता दें कि अंजू अपने प्रेमी नसरूल्ला से मिलने पाकिस्तान गई, जहां उसकी जमकर खातिरदारी हुई। किसी ने उसे बेशकीमती तोहफे दिए तो किसी ने उसे करोड़ों की नौकरी ऑफर की। खैर, यह जानकर होश फाख्ता हो जाना लाजिमी है कि जो मुल्क खुद दो जून की रोटी के लिए मुहाल है, भला अंजू की आमद ने उसके हाथ कौन-सा हीरा थमा दिया, जो कि पाकिस्तान उस पर मेहरबान हो रहा है। उधर, पाकिस्तान से सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर की बात करें, तो उस पर भी अब हर कोई मेहरबान होता हुआ नजर आ रहा है।

सीमा को भी कोई फिल्म में रोल ऑफर कर रहा है, तो कोई लाखों की पगार वाली नौकरी देने पर उतारू हो रहा है, लेकिन मामला अब भारत पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से केंद्रीय जांच एजेंसियों का एक्शन मोड में होना लाजिमी है। उधर, बीते दिनों इस पूरे मामले में तब ट्विस्ट आ गया था, जब नसरूल्ला ने मीडिया के सामने स्पष्ट मना कर दिया था कि उसकी अंजू से शादी नहीं हुई है और ना ही उसने इस्लाम कबूल किया है, जबकि अंजू और नसरूल्ला का निकाहनाम भी मीडिया ने देशवासियों को दिखाया था।

Exit mobile version