News Room Post

AMU के पूर्व छात्र नेता के जहरीले बोल, कहा- ‘अगर उनके (अल्लाह) के खिलाफ कोई गुस्ताखी भरी हरकत की तो…’

Farhan Zuberi

नई दिल्ली। धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एक्शन लेने पर फ्रांस दुनियाभर के मुस्लिम देशों के निशाने पर आ गया है। कई मुस्लिम देशों में फ्रांस को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं कुछ देशों ने फ्रांस में बने प्रोडक्ट्स को बायकॉट करने की मुहिम चला रखी है। इसके अलावा भारत में भी कुछ मुस्लिमों द्वारा फ्रांस राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन सबसे आगे नाम  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्र फरहान जुबेरी का सामने आ रहा है। बता दें कि फरहान जुबेरी ने अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आ चुके हैं, ऐसे में एक बार से जुबेरी ने अपनी जुबान से जहर उगला है। फ्रांस कार्टून हिंसा को लेकर फरहान ने कहा, ‘अगर उनके (अल्लाह) के खिलाफ कोई गुस्ताखी भरी हरकत की तो हम उसका सिर तन से जुदा तक देंगे।’ बता दें कि फरहान जुबेरी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ का पूर्व कैबिनेट सदस्य रहा है। वह वर्तमान में ओवैसी की पार्टी AIMIM का सदस्य है।

हाल ही में जुबेरी ने AIMIM की सदस्यता ली है। फिलहाल भड़काऊ बयानबाजी के लिए जुबैरी के खिलाफ SSI तारा सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसके पहले फरहान ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। वह 12 फरवरी को हिंदू छात्रों पर हुई फायरिंग के आरोप में जेल भी जा चुका है। इस मामले में मुकदमा पूर्व छात्र निशित शर्मा ने दर्ज कराया था।

बता दें कि फ्रांस में आंतकी हमले को लेकर भारत में भी कई मशहूर हस्तियों ने अपना समर्थन दिया है। इसमें मशहूर शायर मुनव्वर राना भी कूद पड़े हैं। मुनव्वर राना ने कहा है कि, ‘आप विवाद को जन्म देकर लोगों को उकसा रहे हैं। मोहम्मद साहब का कार्टून बनाकर उसे कत्ल के लिए मजबूर किया गया, अगर उस स्टूडेंट की जगह मैं भी होता तो वही करता जो उसने किया।’ उन्होंने आगे कहा कि मजहब मां की तरह होता है, अगर कोई आपकी मां का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है उसका कत्ल करना गुनाह नहीं। इसके अलावा मुनव्वर राना ने आगे भगवान राम को लेकर कहा कि कोई अगर भगवान राम का विवादित कार्टून बनाएगा तो मैं उसका भी कत्ल कर दूंगा।

Exit mobile version