News Room Post

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेशन में गए असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई

tarun gogoi

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में वीवीआई लोग भी इस घातक महामारी की चपेट में आ रहे हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब असम (Assam) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) का नाम भी जुड़ गया है। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट (Tweet) कर दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”मेरी कोरोना रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई है। जो लोग पिछले कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आए, उन्हें तुरंत कोरोना टेस्ट के लिए जाना चाहिए।”

होम आइसोलेशन में तरुण गोगोई

85 साल के तरुण गोगोई कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से होम आइसोलेशन में हैं। उनके परिवार ने बताया है कि तरुण गोगोई का स्वास्थ्य फिलहाल बेहतर है।

असम में कोरोना का प्रकोप

असम में भी कोरोना वायरस का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 1973 केस आए हैं जिससे कुल संख्या बढ़कर 94,592 पहुंच गई है। मंगलवार को ही असम के दो विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। असम गण परिषद के विधायक रामेंद्र नारायण और कांग्रेस विधायक अजंता निओग ने बुखार आने के बाद जब कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Exit mobile version