News Room Post

Shyam Rajak Again Joins JDU : बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक की हुई घर वापसी, एक बार फिर जेडीयू में हुए शामिल

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक आज एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो गए हैं। राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की मौजूदगी में श्याम रजक को जेडीयू की सदस्यता दिलाई गई। रजक ने 22 अगस्त को लालू यादव की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भेजे अपने इस्तीफे में श्याम रजक ने लिखा था, मैं शतरंज का शौकीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था। श्याम रजक ने कहा था कि जब वह जेडीयू से आरजेडी में आए थे तब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उनसे बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे मगर उन वादों को पूरा नहीं किया।

आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि श्याम रजक घर वापसी करते हुए एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं। इस्तीफे की घोषणा के बाद श्याम रजक ने नीतीश कुमार की तारीफ भी की थी। रजक ने कहा था कि नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं, मैंने उनके साथ काम किया है। श्याम रजक के इस बयान के बाद इस बात की संभावना को और बल मिल गया था कि वो अब नीतीश के साथ जाएंगे। श्याम रजक ने साल 2020 में नीतीश कुमार का साथ छोड़ते हुए आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। रजक उस समय नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री थे।

श्याम रजक ने जेडीयू ज्वाइन करने के बाद कहा, हमारे नेता चंद्रशेखर जी ने कहा था कि स्वाभिमान और सम्मान के साथ कभी समझौता मत करना। उन्होंने कहा था कि कोई निर्णय लेना हो तो समाज के सबसे पिछड़े तबके के लोगों की आंखों से आंखें मिलाकर तय करना कि तुम्हारे फैसले से उनको लाभ होगा या नहीं। मैंने महसूस किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनओं के माध्यम से बिहार की तस्वीर को बदलने का काम किया है। यही कारण है कि मैंने जेडीयू के साथ जाने का निर्णय लिया।

Exit mobile version