हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसते दिख रहे हैं। ईडी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पूछताछ के लिए तलब किया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर 20 करोड़ रुपए के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के फंड का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का मोहम्मद अजहरुद्दीन पर आरोप लगा है। इस मामले में ईडी ने अजहरुद्दीन को पहला समन भेजा है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। अध्यक्ष रहने के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर आरोप है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहते हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में डीजल जेनरेटर, अग्निशमन यंत्र और कैनोपी की खरीद में फंड का दुरुपयोग किया गया। मोहम्मद अजहरुद्दीन पर पहली बार आरोप नहीं लगा है। साल 2000 में अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग का भई आरोप लगा था। दक्षिण अफ्रीका के कैप्टन रहे हैंसी क्रोनिए ने खुलासा किया था कि अजहरुद्दीन ने उनको कई सट्टेबाजों से मिलवाया था।
मैच फिक्सिंग के आरोपों की सीबीआई जांच हुई थी। जांच की रिपोर्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत कई क्रिकेटरों का नाम था। इसके बाद बीसीसीआई ने अजहरुद्दीन को आजीवन क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया था। इसके बाद अजहरुद्दीन 2009 में कांग्रेस में शामिल हुए और फिर चुनाव भी लड़ा था। 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन बने थे। उन्होंने टीम को 14 टेस्ट मैच और 103 वनडे मैच जिताए। धुआंधार बैटिंग के लिए मशहूर रहे अजहरुद्दीन ने टेस्ट मैच में 22 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी लगाई थी। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 7 सेंचुरी और 58 हाफ सेंचुरी हैं। टेस्ट मैचों में अजहरुद्दीन ने 6215 और वनडे में 9378 रन बनाए थे। मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत की तरफ से 1992, 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में कैप्टन भी रहे।