News Room Post

Tukde-Tukde! CM स्टालिन के सामने ही डीएमके सांसद ए. राजा ने दी भारत के टुकड़े करने की धमकी, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

a raja and mk stalin

चेन्नई। जरा सोचिए कि सत्तारूढ़ पार्टी का एक बड़ा नेता ही अगर राज्य के सीएम के सामने अपने राज्य के लिए अलग राष्ट्र की बात कहने लगे, तो कैसा लगेगा, लेकिन ऐसा हुआ और पार्टी नेता के देश के टुकड़े करने वाले इस बयान को सुनकर भी सीएम चुप रहे। मामला तमिलनाडु का है। यहां डीएमके के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा ने सीएम एमके स्टालिन के सामने तमिलनाडु को अलग देश बनाने के बारे में बयान दिया, लेकिन स्टालिन ने इसके लिए उनको रोका-टोका नहीं, बल्कि चुपचाप राजा की देशविरोधी बात को वो सुनते रहे। इसका वीडियो वायरल हुआ है और इस पर बीजेपी ने स्टालिन और डीएमके को घेरा है।

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ए. राजा के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘डीएमके के सांसद ए राजा ने सीएम स्टालिन के सामने ही कहा कि हमें अलग तमिलनाडु देश की मांग करने को मजबूर न किया जाए। स्टालिन जी ने टुकड़े-टुकड़े वाली इस मानसिकता पर कोई नाराजगी नहीं दिखाई। केंद्र में एक पार्टी का विरोध करने में क्या आप एक भारत का भी विरोध करने लगेंगे? बीजेपी विरोध में देश विरोध?’ शहजाद के इस तरह स्टालिन और ए. राजा पर निशाना साधने के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने अपनी नाराजगी जतानी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर नाराज यूजर्स ने लिखा कि डीएमके, टीएमसी और आम आदमी पार्टी हमेशा शासन करना चाहती हैं, लेकिन अब उन्हें दक्षिण भारत में बीजेपी के बढ़ते प्रभुत्व से डर लग रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि क्या तमिलनाडु उनकी प्रॉपर्टी है। वहीं, एक यूजर ने 2जी घोटाले का इतिहास ए. राजा को याद दिलाया। बता दें कि ए. राजा के यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय संचार मंत्री रहते वक्त 2जी का कथित घोटाला सामने आया था। उस मामले में ए. राजा को काफी वक्त जेल में भी रहना पड़ा था। आप यहां नीचे देख सकते हैं कि यूजर्स ने किस तरह राजा और स्टालिन के खिलाफ नाराजगी जताई…

Exit mobile version