News Room Post

तमिलनाडु में बढ़ेगी भाजपा की पकड़, भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने थामा पार्टी का दामन

Sivaramakrishnan join bjp

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। गौरतलब है कि तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा में लोगों का शामिल होना जारी है। वहीं पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण के भाजपा में आ जाने से विरोधी खेमें में खलबली मच गई है। बता दें कि पूर्व गेंदबाज शिवरामकृष्णन यहां पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सीटी रवि और तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष एल मुरुगन की मौजदूगी में शिवरामकृष्णन चेन्नई में पार्टी में शामिल हुए। वहीं लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। भारत की तरफ से शिवरामकृष्णन ने नौ टेस्ट में 26 और 16 वनडे मैचों में 15 विकेट चटकाये हैं। फिलहाल भारत के लिए शिवरामकृष्णन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ चार साल ही योगदान दिया।

बता दें कि फर्स्ट क्लास मैचों में शिवरामकृष्णन ने 76 मैचों में 154 विकेट हासिल किए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह भारत के सफल क्रिकेट कमेंटेटर बने। शिवरामकृष्णन को लोग उनके लंबे नाम के लिए भी याद रखते हैं। लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के शामिल होने के बाद एक और क्रिकेटर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। बता दें कि इस कड़ी में माना जा रहा था कि सौरव गांगुली भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। हाल में ही वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन गए थे।

राजभवन जाने में डेढ़ घंटे की मुलाकात के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मीडिया से कहा, “हां, मैं माननीय राज्यपाल से मिला। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। दरअसल, वह कभी ईडन गार्डन नहीं गए थे इसलिए मैंने उन्हें अगले हफ्ते ईडन गार्डन ले जाने का फैसला किया है।” मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि कृपया कोई भी अनुमान ना लगाएं।

Exit mobile version