News Room Post

Jammu-Kashmir: जानिए कौन है जगमोहन जिनके निधन से PM मोदी हुए दुखी, कहा-राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति

PM Modi & Jagmohan

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा (Jagmohan Malhotra) का सोमवार रात दिल्ली में निधन हो गया। वे 94 साल के थे। उनके देहांत की सूचना उनके परिवार ने उनके ही ट्विटर हैंडल पर दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन के निधन पर शोक जताया है। साथ ही पीएम मोदी ने उनके निधन को राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है।

पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, ‘जगमोहन जी का निधन राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। वो एक बेहतरीन प्रशासक और प्रख्यात विद्वान थे,उन्होंने सदा भारत की बेहतरी के लिए काम किया। उनके मंत्रित्व के कार्यकाल में नई नीतियां बनाई गईं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

बता दें कि पद्म विभूषण से सम्मानित जगमोहन केंद्रीय मंत्री भी रह चुके थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल का पद दो बार, 1984-89 और फिर जनवरी-मई 1990 के बीच संभाला था। वह पहली बार 1996 में लोकसभा के लिए चुने गए थे। बाद में वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में शहरी विकास और पर्यटन मंत्रालय का भी जिम्मा संभाला।

Exit mobile version