News Room Post

Karnataka: कर्नाटक की सिद्धारामैया सरकार पर मंडराया खतरा!, कुमारस्वामी ने किया कांग्रेस के इतने विधायकों के BJP से संपर्क का दावा

Karnataka: तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया एक्स ने इस मुलाकात की फोटो भी शेयर की थी। तस्वीर में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या डिप्टी सीएम शिवकुमार को गुलदस्ता भेंट कर रहे है। वहीं फोटो के सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

नई दिल्ली। कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने एक बड़ा दावा किया है, जिसके बाद राज्य में सियासी भूचाल आ सकता है। दरअसल कुमारस्वामी ने दावा किया है कि कांग्रेस के 45 विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में है। बता दें कि पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने ऐसे वक्त में ये बात कही है, जब बुधवार 8 नवंबर को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर जाकर मुलाकात की थी। इसकी तस्वीरे भी सामने आई। तेजस्वी सूर्या ने सोशल मीडिया एक्स ने इस मुलाकात की फोटो भी शेयर की थी। तस्वीर में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या डिप्टी सीएम शिवकुमार को गुलदस्ता भेंट कर रहे है।

वहीं फोटो के सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि कर्नाटक कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि तेजस्वी सूर्या ने अपने पोस्ट में इस मुलाकात के पीछे की वजह भी साफ कर दी। दोनों ही नेताओं ने इस मुलाकात को शिष्टाचार बताया। बता दें कि कई वक्त से लगातार खबरें सामने आ रही है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर तकरार की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल ने दावा किया था कि कांग्रेस के 45 विधायक हमारे संपर्क में है और जनवरी के बाद कांग्रेस की सरकार नहीं चल पाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरि प्रसाद को पार्टी में अहमियत नहीं दी जा रही।

ज्ञात हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। कांग्रेस को 136 सीटें जीतने में कामयाब रही। वहीं भाजपा को 65 सीटों से संतुष्ट रहा पड़ा था। इसके अलावा जेडीएस के खाते में 19 सीटें आई थी। हालांकि चुनाव में जीत का डंका बजाने वाली कांग्रेस में मुख्यमंत्री के फेस को लेकर रार देखने को मिली थी। पार्टी के अंदर लगातार डीके शिवकुमार को सीएम बनाने की मांग होने लगी। लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने मामले को किसी तरह से सुलझाया और फिर सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया। वहीं डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया।

Exit mobile version