News Room Post

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

Pranab Mukherjee

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का निधन हो गया है। सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने ट्विटर के जरिए दी है। प्रणब मुखर्जी के निधन पर भारत सरकार ने 31 अगस्त से छह सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है।

आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी देश के तेरहवें राष्ट्रपति थे। प्रणब पिछले काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। बाद में उनके फेफड़ों में भी संक्रमण हो गया था। अस्पताल में उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम कर रही थी।

प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। प्रणब दादा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिती गांव में हुआ था। उन्हें वर्ष 2019 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न, और 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Exit mobile version