News Room Post

Sharmistha Mukherjee Meets PM Modi: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने की PM मोदी से मुलाकात, लोग पूछ रहे ये सवाल

Sharmistha Mukherjee And PM Modi

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी को अपनी पुस्तक ‘प्रणब माई फादर: A Daughter Remembers’ भी भेंट की। इस मुलाकात की अलग-अलग फोटो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व राष्ट्रपति की बेटी, पीएम मोदी को किताब भेंट कर रही है। इसके अलावा पीएम मोदी ने उनका हालचाल भी जाना। दोनों की इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गरम हो गया है।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की है। उन्होंने लिखा, ”वह हमेशा की तरह मेरे प्रति दयालु थे और बाबा के प्रति उनका सम्मान कम नहीं हुआ। Thank you Sir’

पुस्तक में किन घटनाओं का जिक्र

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी किताब में राहुल गांधी को अपरिपक्व नेता तक बताया था। उन्होंने कहा था कि उनके पिता प्रणब मुखर्जी राहुल गांधी को एक अपरिपक्व नेता मानते थे। कई दफा राहुल कई महत्वपूर्ण मीटिंग में भी शामिल नहीं होते थे। किताब में कहा गया है कि प्रणब मुखर्जी ने एक दफा इस बात को लेकर भी हैरानी जताई थी कि जिन लोगों को एएम और पीएम के बीच का अंतर नहीं मालूम है। आखिर वो लोग कैसे PMO चला सकते हैं। यह काफी हैरान करने वाला है। उन्होंने यह टिप्पणी राहुल गांधी के संदर्भ में कही थी।

किताब में कहा गया है कि राहुल कई अहम बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे, जिसकी वजह से आज उनकी राजनीति में यह हालत हुई है। अगर वो राजनीति में घटने वाली घटनाओं को गंभीरता से लेते तो संभवत : उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं जरूर पूरी होती। वहीं, किताब में कहा गया था कि 2003 में प्रबल दावेदार होने के बावजूद भी उन्हें कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया थी। किताब में कहा गया है कि विपरीत राजनीतिक विचारधारा होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री मोदी प्रणब मुखर्जी के सम्मान उनके पैर छूते थे।

लोग पूछ रहे ये सवाल

पीएम मोदी से शर्मिष्ठा की मुलाकात के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल भी पूछ रहे है। लोगों का कहना है कि शर्मिष्ठा भाजपा में कब शामिल हो रही है? वहीं कुछ यूजर्स पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ भी कमेंट कर रहे है।  

@SpeaksShivam नाम के यूजर ने लिखा, भाजपा ज्वाइन करने के लिए शर्मिष्ठा मुखर्जी को बहुत-बहुत बधाई।

Exit mobile version