News Room Post

G-20 Summit: जी-20 रात्रिभोज बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बताई ये वजह

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 की बैठक हो रही है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ-साथ भारत के भी राजनेता शामिल हो रहे हैं। बीते दिनों इसी दिशा में राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से आमंत्रण पत्र भी भेजा गया था जिसे लेकर विवाद भी उभरकर सामने आया था। दरअसल, आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया था, जिसे लेकर चौतरफा विरोधी सुर सुनाई दिए थे। वहीं, सभी राजनीतिक दल के नुमाइंदे बैठक में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएंगे। बैठक के लिए भारत की तरफ से एजेंडा निर्धारित कर लिया गया है।


बहलहाल, दो दिनी बैठक संपन्न होने के बाद आगामी दिनों में भारत की ओर से क्या कुछ कदम उठाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि जी -20 को लेकर एक बडी खबर सामने आई है। दरअसल, खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जी-20 बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से वो बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस बारे में उन्होंने ट्विटर पर भी जानकारी दी है  जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं माननीय द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होऊंगा। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मुजी का 09 सितम्बर 2023 को स्वास्थ्य कारणों से निधन। मैंने पहले ही सरकार को इस बारे में बता दिया है।’ मैं जी20 शिखर सम्मेलन की शानदार सफलता की कामना करता हूं।

वहीं, भारत की ओर से जी-20 में एजेंडा तैयार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि भारत की ओर से पर्यावरण, भ्रष्टाचार, विदेश नीति, सीमा विवाद सहित अन्य मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हो सकती है। बहरहाल,  दो दिनी चर्चा के बाद आगामी दिनों में केंद्र सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते  हैं। ये देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version