News Room Post

अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, कहा- जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को लेकर की गई अपनी टिप्पणियों पर माफी मांगी है। उनका कहना है कि जिंदगी के इस मोड़ पर जब मैं जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं तब मुझे अपने बयान को लेकर पछतावा है।

वीडियो जारी करते हुए अमर सिंह ने कहा कि इतनी तल्खी के बावजूद यदि अमिताभ बच्चन उन्हें जन्मदिवस पर, उनके पिता की पुण्यतिथि पर मैसेज करते हैं मुझे अपने बयान पर खेद प्रकट कर देना चाहिए।

अमर सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, ‘आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसके बारे में अमिताभ बच्चन जी का मैसेज आया है। अपने जीवन के इस मुकाम पर जब मैं जिंदगी और मौत से जूझ रहा हूं, मुझे अमित जी और उनके परिवार के लिए हद से ज्यादा बोल जाने का पश्चाताप हो रहा है, ईश्वर उन सभी को अच्छा रखे।’

बता दें कि आज अमर सिंह के पिता हरीश चंद्र सिंह की पुण्यतिथि है, इसलिए अमिताभ बच्चन ने उन्हें संदेश भेजा था,जिस पर सिंह ने कहा कि आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इस पर अमिताभ बच्चन का संदेश मिला,जब मैं जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा हूं, ऐसे समय में मैं अमित जी और उनके परिवार पर की गई टिप्पणियों के लिए खेद प्रकट करता हूं, ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे।

Exit mobile version