News Room Post

Bihar: पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का नया अवतार, पहले खाकी, फिर खादी, और अब कथावाचक बने, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। अपने बेबाक बयान और अंदाज से वह चर्चा में बने रहते हैं। इसी कड़ी में अब उनका एक नया रूप देखने को मिला है। दरअसल अधिकारी से राजनेता बने गुप्तेश्वर पांडेय अब धर्म-अध्यात्म की दुनिया में प्रवेश कर गए हैं। सोशल मीडिया पर गुप्तेश्वर पांडेय का कथावाचन करते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनके कथा वाचन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि कथा के दौरान वो लोगों को कानून की धाराएं बड़े सलीके से समझा रहे हैं।

वायरल वीडियो में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पीला वस्त्र धारण कर कथा सुना रहे हैं। साथ ही वो लोगों को रामायण और गीता के श्लोक और चौपाइयों को सुनाकर जीवन का महत्व बता रहे हैं।

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सुर्खियों में आए थे, इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और नेता बन गए। अब पिछले कुछ दिनों से गुप्तेश्वर पांडे एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं। गेरुआ वस्त्र धारण करके पांडे अब कथावाचक बन गए हैं।

Exit mobile version