News Room Post

Hindi Paheliyan: चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी…लगाइए दिमाग दीजिए जवाब

Hindi Paheliyan: हम अक्सर अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ ऐसी कितनी ही पहेलियां और मुश्किल सवाल पूछते हैं जिनके जवाब मुश्किल होते हैं। और फिर उन सारे सवालों के सही जवाब देकर हम खुद को महारथी मान लेते हैं।

नई दिल्ली। पुराने जमाने में ट्रिकी सवालों की जगह पहेलियां पूछकर उलझाया जाता था। बचपन में पहेलियां सुलझाना हम सबका फेवरेट टाइमपास हुआ करता था। हममें से शायद ही ऐसा कोई हो जिसने पहेलियों वाला गेम ना खेला हो। हम अक्सर अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ ऐसी कितनी ही पहेलियां और मुश्किल सवाल पूछते हैं जिनके जवाब मुश्किल होते हैं। और फिर उन सारे सवालों के सही जवाब देकर हम खुद को महारथी मान लेते हैं। तो चलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार पहेलियां, तो लगाइए अपना दिमाग और कीजिए इन पहेलियों को हल।

ये रहीं आपकी पहेलियां 

पहेली 1: अपनों के ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताए। शुरू के दो अति हो जाये। अंतिम दो से तिथि बताए।

पहेली 2:  काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं। बल खाती है ढोर नहीं, बांधते हैं पर डोर नहीं।

पहेली 3 : खाते नहीं चबाते लोग, काठ में कड़वा रस संयोग। दांत जीभ की करे सफाई बोलो बात समझ में आई।

पहेली 4: चार ड्राइवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी।

पहेली 5: ऊंट की बैठक, हिरण की चाल, बताइए वह कौन है पहलवान?

पहेली 6: चार हैं रानियां और एक है राजा। हर एक काम में उनका अपना साझा।

पहेली 7: एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए। तेज धूप में खिल-खिल जाता, पर छाया में मुरझाये। बताइए इसका नाम।

पहेली 8: सापों से भरी एक पिटारी, सब के मुंह में दी चिंगारी। जोड़ो हाथ तो निकल घर से, फिर घर पर सिर दे पटके।

पहेली 9: हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठंडा। धूप में जरा नहीं घबराता, सूरज की तरफ मुंह लटक जाता।

पहेली 10 : खड़ी करो तो गिर पड़े, दौड़ी मीलों जाए। नाम बता दो इसका, जो तुम्हें हमें मंजिल तक पहुंचाए।

जिन लोगों ने इस पहली का जवाब ढूंढ लिया है उन्हें बधाई और जो लोग जवाब नहीं ढूंढ पाए हैं उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपको जवाब हम बताते हैं।

ये रहे पहेलियों के जवाब

जवाब 1: अतिथि

जवाब 2: चोटी

जवाब 3:  दातून

जवाब 4: मुर्दा

जवाब 5: मेंढक

जवाब 6: अंगूठा और अंगुलियां

जवाब 7: छाता

जवाब 8: माचिस

जवाब 9: सूरजमुखी

जवाब 10: साइकिल

Exit mobile version