News Room Post

Yogi In Action: यूपी के गरीबों को जल्दी ही बड़ी सौगात देने वाले हैं CM योगी, शपथ लेते ही करेंगे ये काम

yogi

लखनऊ। होली के बाद यूपी की सत्ता दोबारा संभालते ही सीएम योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी वादों को पूरा करना शुरू करने जा रहे हैं। पहला वादा मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का है। इसके तहत 6-6 महीने की समय सीमा में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देना जारी रखा जाएगा। सरकारी सूत्रों के मुताबिक मुफ्त राशन कब तक दिया जाएगा, ये प्रस्ताव में नहीं है, लेकिन इसे अगले लोकसभा चुनाव तक जारी रखा जा सकता है। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का प्रस्ताव भी खाद्य और रसद विभाग ने भेजा है। इस पर भी मुहर लगेगी। मुफ्त सिलेंडर इस बार होली पर तो नहीं मिलेगा, लेकिन दिवाली से लागू हो सकता है।

यूपी में मुफ्त राशन योजना पिछले साल दिसंबर से इस साल मार्च तक जारी थी। सीएम योगी ने अपनी चुनावी जनसभाओं में इसे जारी रखने का वादा किया था। अब ऐसे में सरकारी तंत्र की ओर से शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। इसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रति यूनिट हर महीने 5 किलो राशन मिलता है। इसके अलावा इसमें एक लीटर खाने का तेल, एक किलो चना और नमक भी दिया जाता है। महंगाई अभी काफी है। ऐसे में सरकार इस योजना को आगे भी चलाकर गरीबों को बड़ी राहत देने की तैयारी में जुट गई है।

उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में 1.67 करोड़ परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया था। इन परिवारों को होली और दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस का सिलेंडर देने में करीब 3100 करोड़ रुपए की रकम खर्च होगी। अन्य वादों को पूरा करने के लिए भी प्रस्ताव तेजी से बनाए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि योगी के दोबारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद ताबड़तोड़ इस दिशा में काम किया जाएगा।

Exit mobile version