News Room Post

Emmanuel Macron Arrives in India: ‘पेरिस से आया मेरा दोस्त…दोस्त को सलाम करो’, भारत पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुए मैक्रों गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। भारत की सरजमीं पर कदम रखने के बाद मैक्रों जयपुर रवाना होंगे, जहां वो हवा महल भी जाएंगे। वहीं, शाम को उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात होगी। इसके बाद दोनों राष्ट्राध्य़क्ष एकसाथ रोड शो करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने राजनीतिक हित साधने का भी प्रयास करेंगे। इस दौरान मैक्रो कई ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा करेंगे। मैक्रों जयपुर के आमोर कोर्ट का दर्शन करने भी जाएंगे। मैक्रों के स्वागत में जयपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वहीं, पीएम मोदी के साथ जयपुर में एक साथ रोड शो करने के बाद वो जंतर-मंतर जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों राष्ट्राध्य़क्ष हवा महल में चाय भी पीएंगे। वहां मैक्रों सेवह ब्लू पॉटरी और फेमस जड़ाऊ हेंडीक्राफ्ट आइटम्स खरीद सकते हैं। जिसका भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इस खास मौके पर हैंडीक्राफ्ट कियोस्क भी लगाए गए हैं। उधर, जयपुर के प्राइवेट होटल में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के लिए डिनर की भी व्यवस्था की गई है, जिसके बाद दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। बताया जा रहा है कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच राफेल लड़ाकू विमानों और तीन स्कॉर्पियन पनडुब्बियों सहित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा होगी।

आपको बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच दोस्ताना ताल्लुकात लगातार प्रगाढ़ होते जा रहे हैं। फ्रांस भारत को हथियार आपूर्ति करने के मामले में शुरू से ही आगे रहा है। ध्यान दें, इससे पहल केंद्र सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय मेहमान के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आमंत्रित किए जाने का फैसला किया था, लेकिन उन्होंने भारत आने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद फ्रांस के राष्ट्रति को आमंत्रित किया गया।

Exit mobile version