News Room Post

Corona Vaccination: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से लगेगी 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन

corona vaccine javdekar

नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक, एक अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने वाला है। अब 45 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लगेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये ऐलान किया है। उनका कहना है कि लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आसानी से सरकारी-प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल पाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले तक देश में स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के साथ सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र वालों को और 45 साल से अधिक उम्र वाले (गंभीर बीमारी से पीड़ित) लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन अब 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

इसके अलावा प्रकाश जावड़ेकर ने जानदारी दी कि देश में अबतक 4.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जबकि करीब 80 लाख लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीते दिन ही देश में कुल 32 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई गईं।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब देश में रोज 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले तक औसतन 15 हजार नए मामले आ रहे थे।

यही कारण है कि सभी मांग कर रहे थे कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दायरे और स्पीड को बढ़ाया जाए। इस बीच अब सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट दे दी है।

Exit mobile version