News Room Post

पीने के शौकीनों को झटका: 1 अक्टूबर से निजी दुकानों पर नहीं मिलेगी शराब, बंद होंगी दुकानें

sisodiya

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और निजी केंद्रों से शराब खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू करने की कवायद तेज कर दी है जिसके तहत अब 17 नवंबर से नई नीति के अंतर्गत शराब की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही 1 अक्टूबर से दिल्ली में निजी शराब केंद्रों को बंद कर दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि पुरानी नीति के तहत अब बिक्री कर रही शराब की दुकानों को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा।1 अक्टूबर से निजी शराब की दुकानों पर इसकी बिक्री को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और नई नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा जाएगा। फिर लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं आगामी 17 नवंबर से नई नीति के तहत दुकानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एक अक्तूबर से 16 नवंबर के बीच सिर्फ सरकारी दुकानों पर शराब की बिक्री होगी। निजी दुकानों के बंद करने के फैसले और शराब बिक्री केंद्र पर शराब की किल्लत पर सिसोदिया ने कहा कि यह ट्रांजिशन पीरियड होगा। ऐसे में सरकारी दुकानों पर बिक्री होने से दिक्कत नहीं आएगी।

1 एक अक्तूबर से 16 नवंबर के बीच इस दौरान केवल सरकारी दुकानों शराब की बिक्री रहेगी। इस दौरान शराब बिक्री केंद्र पर शराब की किल्लत होने को लेकर सिसोदिया ने कहा कि ये एक ट्रांजिशन पीरियड होगा। ऐसे में सरकारी दुकानों से इसे खरीद सकेंगे वहां बिक्री पर कोई किल्लत नहीं आएगी।

बता दें, राजधानी में 260 से अधिक दुकानों का लाइसेंस निजी हाथों में है। सभी 32 जोन में लाइसेंस के आवंटन के बाद ही सरकार नई नीति से शराब की दुकानों के लाइसेंस को 30 सितंबर तक बढ़ाने का निर्देश दिया था। इससे अब यह साफ है कि 1 अक्टूबर से इन दुकानों को बंद कर दिया जाएगा और इनकी जगह 17 नवंबर से नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस धारी दुकानें खोली जाएंगी।

Exit mobile version