News Room Post

G-20 Summit: PM मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा, VIP कल्चर से रहे दूर, जी-20 इंडिया ऐप करें Download

G-20 Summit 2023: पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी मंत्रियों से दिल्ली में रहने को कहा है। साथ ही जी-20 इंडिया ऐप को डाउनलोड करने की सलाह भी दी है। बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जी-20 इंडिया ऐप को लॉन्च किया है।

pm narendra modi

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में ये मीटिंग होनी है। इस बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन समेत कई सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। इस सम्मेलन पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है। वहीं राजधानी में होने वाले इस सम्मेलन को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त भी किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात है। जी-20 समिट होने में अब कम समय शेष रह गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की बैठक से पहले काउंसलर मिनिस्टर के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, फॉरेन सेक्रेटरी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने इस बैठक में सभी केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली में रहने को कहा है। साथ ही जी-20 इंडिया ऐप को डाउनलोड करने की सलाह भी दी है। बता दें कि जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जी-20 इंडिया ऐप को लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से मंत्रियों को विदेशी मेहमानों या प्रतिनिधियों के साथ स्वतंत्र रूप से वार्तालाप कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने सभी मंत्रियों से VIP कल्चर से दूर रहने और समय का विशेष ध्यान रखने की बात भी कही है।

इसके साथ ही मंत्रि परिषद की बैठक में पीएम मोदी का INDIA बनाम भारत और उदयनिधि के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले विवाद पर रिएक्शन दिया है। पीएम ने मंत्रियों से INDIA बनाम भारत विवाद पर ना बोलने की हिदायत दी है। वहीं सनातन विवाद पर शर्तों के साथ बोलने की छूट दी है। बता दें कि कुछ दिनों पहले तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि डेंगू, मलेरिया, कोरोना की तरह सनातन धर्म को भी खत्म कर देना चाहिए।

Exit mobile version