News Room Post

G20 Summit 2023: जी 20 समिट से पहले पीएम मोदी ने बदली अपनी ‘X’ की कवर प्रोफाइल, लगाई ये खास तस्वीर

pm modi 78

नई दिल्ली। नई दिल्ली में जी-20 समिट शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। इस सम्मेलन के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है। जी20 में हिस्सा लेने के लिए विदेशों मेहमानों का आना शुरू हो चुका है। अमेरिका, फ्रांस, रूस, ऑस्ट्रेलिया समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगने वाला है। पूरे मुल्क की निगाहें इस जी 20 समिट पर टिकी हुई है। जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। इसी बीच जी 20 समिट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) की अपनी कवर फोटो चेंज कर दी है।

पीएम मोदी ने कवर फोटो में भारत मंडपम की फोटो लगाई है। जिसमें भारत मंडपम जगमाता हुआ नजर आ रहा है। पूरी बिल्डिंग गुलाबी रोशनी से सराबोर दिख रही है। इसके अलावा नटराज की खूबसूरत फोटो भी दिखाई दे रही है। बता दें कि 9 और 10 सितंबर को जी 20 समिट होने जा रहा है।  9 सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मू की तरफ से जी 20 के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। इस डिनर का आयोजन भारत मंडपम में किया जाएगा।

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स पर लिखा, आज शाम, मैं अपने आवास पर तीन द्विपक्षीय बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बताया कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करूंगा।

वहीं जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली पहुंच गए है।

Exit mobile version