News Room Post

आखिर ऐसा क्या हुआ कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रूकवाया अपना काफिला

नई दिल्ली। जोधपुर के केरू फांटा के पास सड़क पर दो युवक तड़प रहे थे कि तभी वहां से जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का काफिला गुजरा। घायल युवकों को देखकर केंद्रीय मंत्री ने अपना काफिला रोक दिया और उन्हें अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। जानकारी में पता चला कि, एक ट्रक ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गजेन्द्र सिंह शेखावत सोमवार की सुबह जोधपुर संसदीय क्षेत्र के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। अभी उनका काफिला केरू फांटा के पास पहुंचा ही था कि मंत्री शेखावत ने सड़क पर दो युवकों को पड़े देखा। उन्होंने गाड़ी रोकने के आदेश दिए। इसके बाद जब उन्होंने पता किया तो बताया गया कि एक ट्रक ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी है और उनका काफी खून बह चुका है।

केंद्रीय मंत्री ने दोनों को अस्पताल मे भर्ती करवाकर डॉक्टरों को तुरंत उपचार शुरू करने के निर्देश भी दिए। आपको बता दें कि दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए गजेन्द्र सिंह शेखावत बाइक सवार दो युवकों को तत्काल एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस की गाड़ी से मथुरा दास माथुर अस्पताल हॉस्पिटल भिजवाया।

इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी तत्काल उपचार के निर्देश दिए। दोनों युवकों के सुरक्षित अस्पताल पहुंचने के बाद ही शेखावत का काफिला आगे रवाना हुआ।

Exit mobile version