News Room Post

हल्द्वानी : शहीदों की याद में बनाई गई गलवान शहीद वाटिका और पुलवामा शहीद वाटिका

हल्द्वानी। उत्तराखंड (Uttarakhand) वानिकी अनुसंधान संस्थान (Forestry Research Institute) में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि (Tribute to martyrs) दी गई। गलवान घाटी और पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में गलवान शहीद वाटिका (Galvan Shaheed Vatika) और पुलवामा शहीद वाटिका (Pulvama Shaheed Vatika) बनाई गई।

तस्वीरों में देखें शहीदों के नाम बनी वाटिका-

वन अनुसंधान केन्द्र के अधिकारी हैमदन सिंह बिष्ट ने बताया कि गलवान घाटी में हमारे जो 20 सैनिक शहीद हुए हैं उनकी याद में हमने यहां ‘गलवान शहीद वाटिका’ बनाई है। यहां 20 तरह के फल और फूलों के पौधे लगाए गए हैं, ये शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Exit mobile version