News Room Post

Gangster Kala Jathedi: 7 लाख का इनामी कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने दबोचा

Gangster Kala Jathedi

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सेल ने शुक्रवार को कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर पर 7 लाख का इनाम भी है। बता दें, इस कुख्यात गैंगस्टर पर राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पंजाब में कई केस दर्ज है। इस कुख्यात गैंगस्टर जठेड़ी के गैंग में 200 से अधिक शूटर हैं। यहां याद दिला दें की हाल में काला जठेड़ी उस वक्त चर्चा में आया था जब ओलंपिक विनर और अब हत्या के आरोपी रेसलर सुशील कुमार के साथ कनेक्शन सामने आया था। देश के 5 राज्यों की पुलिस गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को तलाश कर रही थी।

बता दें कि काला जठेड़ी, फरवरी 2020 में फरीदाबाद से पुलिस कस्टडी से भाग निकला था। इस दौरान पुलिस को नितीश कुमार नाम के बदमाश ने ये जानकारी दी थी की काला जठेड़ी हरियाणा में छिपा हुआ है। इससे पहले स्पेशल सेल ने काला जठेड़ी गैंग के अंकित, रवि जागसी, राजन जाट,सुमित बिचपडी, अमित और सुधीर मान को धर दबोचा था। बदमाश आपस में कोड वर्ड के इस्तेमाल से बातचीत और संपर्क करते थे।

 

Exit mobile version