News Room Post

Sukhdev Gogamedi Murder: अशोक गहलोत के घर तक पहुंची करणी सेना चीफ सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की आंच!, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फोड़ा फेसबुक पर बम

ashok gehlot sukhdev singh gogamedi

जयपुर। करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है। राजपूत समाज के लोग बहुत नाराज हैं। नाराजगी इस बात से ज्यादा है कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने मांगने के बाद भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को सुरक्षा नहीं दी थी। गोगामेड़ी की पत्नी ने पति की हत्या की एफआईआर में भी अशोक गहलोत का नाम दिया है। वहीं, इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने भी अशोक गहलोत के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में एक और फेसबुक पोस्ट किया है। इस फेसबुक पोस्ट की वजह से गोगामेड़ी हत्याकांड की आंच अशोक गहलोत के घर तक जा पहुंची है। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और अगर जांच में गैंगस्टर रोहित गोदारा का दावा सही निकला, तो गहलोत के लिए जवाब देना मुश्किल पड़ सकता है।

दरअसल, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा का फेसबुक पोस्ट ये दावा कर रहा है कि हत्याकांड से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत का भी जुड़ाव है। काफी लंबे इस फेसबुक पोस्ट में रोहित गोदारा ने गोगामेड़ी के साथ मारे गए नवीन सिंह शेखावत को शहीद बताया है। वहीं, करणी सेना अध्यक्ष के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर बलात्कारी, अहंकारी और जातिवाद की राजनीति करने वाला कहा है। इसके बाद ही उसने गहलोत के बेटे का नाम लिया है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की वजह डिस्ट्रीब्यूशन का एक मामला है। रोहित गोदारा का दावा है कि इस मामले में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने उसे शामिल कराया। उसने लिखा है कि वैभव रंगदारी के रकम से हिस्सा लेता था।

बेटे वैभव के साथ अशोक गहलोत की फाइल फोटो।

रोहित गोदारा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि वैभव गहलोत के बारे में सारे सबूत उसके पास कॉल रिकॉर्डिंग के तौर पर मौजूद हैं। उसने ये भी लिखा है कि गोगामेड़ी की हत्या से कई और बड़े नाम भी जुड़े हुए हैं। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ये भी लिखा है कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और पहले मारे गए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला एक-दूसरे से संपर्क में थे। अब देखना ये है कि अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत इस मामले में नाम आने के बाद क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Exit mobile version