News Room Post

Rajasthan: राजस्थान का सियासी संग्राम, अब सचिन पायलट पर हमला तेज, गहलोत समर्थक विधायक पड़ गए हैं पीछे

Sachin Pilot Ashok Gahlot

नई दिल्ली। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में इन दिनों सियासी घमासान तेज हो गया है। गहलोत और पायलट गुट लगातार आमने सामने है। इसी कड़ी में अब सवाई माधोपुर जिल के गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाया है और साथ ही रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर जोरदार प्रहार किया है। गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक मीणा ने ना सिर्फ पायलट को बाहरी नेता बताया बल्कि सीएम पद की लालसा रखने वाला भी बता दिया।

गहलोत समर्थक विधायक रामकेश मीणा यहीं नहीं रुके, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सचिन पायलट जितने दिन राजस्थान में रहेंगे उतना ही कांग्रेस को नुकसान होगा।

उन्होंने सचिन पायलट पर ये आरोप भी लगा दिया कि अगर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में पायलट पीसीसी के चीफ नहीं होते तो कांग्रेस कम से कम 30 सीटें और जीत जाती। उन्होंने कहा कि आलाकमान ऐसे नेताओं को बढ़ावा देगा तो पार्टी का ही नुकसान होगा।

Exit mobile version