News Room Post

‘GeM empowering MSMEs’: 1 साल में जीईएम पोर्टल ने हासिल की एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू, PM मोदी ने की सराहना

GEM

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक लाख करोड़ रुपये की वार्षिक खरीद हासिल करने के लिए ‘गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस’ (जीईएम) की सराहना की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जीईएम विशेष रूप से एमएसएमई को सशक्त बना रहा है, जिसमें 57 प्रतिशत ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आता है।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, “यह जानकर खुशी हुई कि हैसटैग जीईएम इंडिया ने एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है। यह पिछले वर्षो की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। जीईएम प्लेटफॉर्म विशेष रूप से एमएसएमईएस को 57 प्रतिशत ऑर्डर के साथ सशक्त बना रहा है।”


वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया, “आज, जीईएम ने वित्त वर्ष 2021-22 में एक ही वर्ष में एक लाख करोड़ का ऑर्डर मूल्य हासिल किया है। सभी हितधारकों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के विक्रेताओं, महिला उद्यमियों, स्टार्टअप, बुनकरों को बधाई।”

Exit mobile version