News Room Post

Soros Hand In Phone Snooping Message!: फोन के जरिए विपक्षी सांसदों की जासूसी की कोशिश वाले मैसेज के पीछे जॉर्ज सोरोस का हाथ!, इस एक्स हैंडल ने तथ्य देकर खुलासे का किया दावा

phone snooping and george soros

नई दिल्ली। देश में सियासत मंगलवार को काफी गरमा गई थी, जब विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि केंद्र की मोदी सरकार फोन के जरिए उनकी जासूसी कराने की कोशिश कर रही है। विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर जासूसी कराने की कोशिश का आरोप आईफोन बनाने वाली एप्पल कंपनी के एक मैसेज के हवाले से किया था। इस मैसेज में था कि ‘राज्य से जुड़े’ लोग आपके फोन को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं। अब ‘द स्टोरी टेलर’ नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल ने दावा किया है कि एप्पल की तरफ से भेजे गए मैसेज में ‘Accessnow.org’ नाम के एक एनजीओ का भी हवाला है और ये एनजीओ अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस से जुड़ा है। बता दें कि जॉर्ज सोरोस पर केंद्र में मंत्री स्मृति इरानी ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि वो कुछ संगठनों और लोगों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की साजिश रच रहे हैं। अब द स्टोरी टेलर नाम के एक्स हैंडल ने फोन हैकिंग और जॉर्ज सोरोस के बीच रिश्ता होने का दावा किया है।

द स्टोरी टेलर के मुताबिक फरवरी 2023 में द वायर वेबसाइट ने भारत में इंटरनेट बैन पर स्टोरी की थी। कुछ पश्चिमी देशों के अखबारों ने भी इस पर खबर छापी थी। ये खबरें डिजिटल राइट्स का नाम लेकर काम करने वाले ग्रुप एक्सेस नाउ की रिपोर्ट पर आधारित थीं। एक्सेस नाउ ने इंटरनेट बैन पर 2022 में करीब 200 संगठनों को साथ लेकर ‘कीप इट ऑन’ बनाया था। कीप इट ऑन मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया। एक्स के हैंडल द स्टोरी टेलर का कहना है कि एक्सेस नाउ का सह संस्थापक और कार्यकारी निदेशक ब्रेट सोलोमन है। वो जॉर्ज सोरोस के करीब टॉम पेरिएलो के स्थापित ‘आवाज’ नाम के एनजीओ का प्रचार निदेशक भी है। द स्टोरी टेलर ने एक्स पर इस बारे में लंबे थ्रेड वाला पोस्ट किया है। आप इस पोस्ट को यहां पढ़ सकते हैं।

द स्टोरी टेलर के मुताबिक सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी की पत्नी सीमा चिश्ती भारत में एक्सेस नाउ की बोर्ड सदस्य हैं। बता दें कि सीताराम येचुरी ने भी मंगलवार को फोन को सरकारी तंत्र से हैक करने की कोशिश का मैसेज एप्पल से आने का आरोप लगाया था। सीमा चिश्ती अभी ‘द वायर’ के साथ जुड़ी हैं। द वायर को भारत विरोधी पोर्टल माना जाता है। द स्टोरी टेलर का दावा है कि एक्सेस नाउ के रिश्ते सीमा चिश्ती के जरिए द वायर से भी हैं। द स्टोरी टेलर ने एक्स पर अपने पोस्ट में कई और लोगों के बारे में बताया है और एक्सेस नाउ से इनके रिश्तों का भी खुलासा किया है। इनमें से एक आरजू गेबुला भी हैं। द स्टोरी टेलर के मुताबिक वो ब्रिटेन की ‘ओपन डेमोक्रेसी’ नाम की पत्रिका समेत कई जगह लेख लिखती हैं। ओपन डेमोक्रेसी को जॉर्ज सोरोस और द फोर्ड फाउंडेशन से पैसा मिलता है। ये सब दावा द स्टोरी टेलर नाम के हैंडल ने एक्स पर अपने नए पोस्ट में किया है। जिसे आप इस पोस्ट के थ्रेड में पढ़ सकते हैं।

Exit mobile version