News Room Post

Ghaziabad Madarsa: गाजियाबाद में मदरसा का कारी गिरफ्तार, बच्चे से अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बच्चे से अश्लील हरकत के मामले में मदरसा के कारी साकिब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये मदरसा अंकुर विहार थाना क्षेत्र में है। बच्चे के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। बच्चे की उम्र 13 साल है। कॉलोनी में ही कारी ने मदरसा खोल रखा है। इसी मदरसा में काफी बच्चे अरबी और उर्दू भाषा पढ़ते हैं। इस मदरसा में बच्चों के रहने और खाने की भी व्यवस्था है।

 

बच्चे के पिता ने अंकुर विहार थाने में दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा लगातार उदास रहता। उन्होंने इस पर बेटे से पूछा। उसने रोते हुए बताया कि मदरसा का कारी उससे अश्लील हरकतें करता है। बच्चे के पिता ने ये भी पुलिस से कहा है कि उनके बेटे को कारी साकिब धमकी देता था कि अगर किसी को अश्लील हरकत किए जाने की जानकारी देगा, तो जान से मार देगा। व्यक्ति के मुताबिक उनका बेटा मदरसा में ही रहता था। हर रात कारी उसे अपने पास बुलाता था। जिसके बाद उससे अश्लील हरकत करता था। अश्लील हरकत करने और धमकी दिए जाने से बच्चा गुमसुम हो गया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने कारी साकिब को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

मदरसों में अश्लील हरकत और कुकर्म की तमाम घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसी साल अगस्त में इंदौर के मदरसा में बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया था। बच्चों से कुकर्म और रेप की और भी घटनाएं मदरसा और स्कूलों में हुई हैं। ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पॉक्सो जैसा सख्त कानून भी है। बावजूद इसके आपराधिक मानसिकता के लोग बच्चों के यौन उत्पीड़न की घटनाएं आए दिन करते हैं। ऐसी वारदात पर रोक लगाने के लिए और सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत कई बार जताई जाती रही है।

Exit mobile version