नई दिल्ली।गाजियाबाद के एबीईएस कॉलेज में एक अजीबोगरीब मामला देखने के मिला है, जहां एक छात्र को स्टेज से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसने स्टेज पर जय श्री राम का नारा लगाया। वहां मौजूद दो महिला टीचर्स ने छात्र को डांटकर स्टेज से उतार दिया। ये घटना गाजियाबाद के के एनएच-9 स्थित एबीईएस कॉलेज का है, जहां कल्चर प्रोग्राम रखा गया था।घटना के बाद कॉलेज के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों गुटों को शांत कराने के लिए और किसी भी विवाद को रोकने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों गुटों के बीच विवाद को शांत कराया, हालांकि घटना के बाद कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई घटना पर अपने हिसाब से रिएक्शन दे रहा है। हालांकि दोनों महिला प्रोफेसर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।
कॉलेज प्रशासन ने 2 महिला प्रोफेसर को सस्पेंड किया #UPDATE | Ghaziabad College
— News24 (@news24tvchannel) October 21, 2023
क्या है पूरा मामला
सामने आई जानकारी के मुताबिक कॉलेज में सांस्कृतिक प्रोग्राम रखा गया था। कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए एक छात्र को बुलाया गया। परफॉर्म करने के लिए जैसे ही छात्र स्टेज पर पहुंचा तो पहली पंक्ति में बैठे दूसरे छात्रों ने जय श्री राम का उद्घोष किया, जवाब में स्टेज पर मौजूद छात्र ने भी जय श्री राम का उद्घोष किया। अब इस बात को लेकर दो महिला टीचर भड़क गई हैं और छात्र को डांटते से स्टेज से उतार दिया। टीचर का मत है कि ये कॉलेज का सांस्कृतिक प्रोग्राम है, यहां ये सब अलाउड नहीं है। उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में सभी धर्मों को सम्मान दिया जाता है, किसी एक धर्म के नारे नहीं लगाए जा सकते हैं।
छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो भड़कीं महिला प्रोफेसर, प्रोफेसर ने छात्र को मंच से उतारा, वीडियो वायरल#ABESEngineeringCollege #Student #Professor #Ghaziabad #UttarPradesh pic.twitter.com/3PVRfT7IU6
— India TV (@indiatvnews) October 21, 2023
घटना का वीडियो हुआ वायरल
जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर दो गुट हो गए..। एक गुट टीचर्स का विरोध करने लगा, तो दूसरा टीचर्स का समर्थन करने लगा। मामले को बढ़ता देख पुलिस को बुलाया गया। जहां पुलिस ने दोनों गुटों को समझाया और मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन घटना का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया। कॉलेज प्रबंधन ने भी मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए एक कमेटी मामले की जांच कर रही है।
पहले भी घट चुकी हैं ऐसी घटना
ये पहला मामला नहीं है, जहां जय श्री राम के नारे लगाने पर विवाद हुआ हो। हाल ही में कुशीनगर में कलश यात्रा के दौरान मस्जिद के सामने जय श्री राम के नारे लगाने पर बवाल हो गया। दरअसल कलश यात्रा मस्जिद के सामने गुजर रही थी और इसी दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए लेकिन विशेष समुदाय के लोगों ने उसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गए और घटना में 2 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए।