News Room Post

GHMC Election Results: नतीजों में टीआरएस सबसे आगे, दूसरे पर बीजेपी, AIMIM को मिला तीसरा स्थान

JP nadda

नई दिल्ली। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(GHMC) की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार का निगम चुनाव इसलिए बेहद खास रहा, क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार के केंद्रीय नेतृत्व ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी है। बता दें कि रुझानों में शुरुआत से लेकर अंतिम तक लगातार बड़ा उलटफेर देखने को मिला। शुरूआत में भाजपा से पिछड़ने के बाद TRS ने बढ़त बना ली और अंतिम तक सबसे आगे नजर आई। शुरुआती रुझानों में जहा भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन बाद में धीरे-धीरे टीआरएस हावी हो गई और भाजपा दूसरे नंबर पर आ गई।

अपडेट-

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। देश के सबसे बड़े नगर निगम में से एक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 49 सीटों पर सीट हासिल की है। वहीं, केसीआर की पार्टी टीआरएस को 56 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को 43 सीटों पर जीत मिली।

शुरूआत में पिछड़ने के बाद टीआरएस ने बढ़त बना ली है। केसीआर की पार्टी पहले स्थान पर चल रही है। वहीं, दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और AIMIM के बीच कड़ी लड़ाई है।

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में 149 सीटों पर रुझान आ गए हैं। टीआरएस 70 सीटों पर तो भाजपा 30 सीटों पर आगे चल रही है।  वहीं एक बार फिर ओवैसी का हैदराबाद में दबदबा बरकरार है।

तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा जारी किए गए परिपत्र को पलट दिया, जिसमें बताया गया था कि स्वास्तिक के निशान के अलावा ‘अलग चिह्न’ वाले बैलेट को वैध माना जाएगा।

तेलंगाना के भाजपा सांसद डी अरविंद ने कहा कि, BJP लीड कर रही है, हमें विश्वास था और आप शाम तक प्रदर्शन भी देखेंगे। TRS पार्टी डर चुकी है इसकी वजह दुब्बका उपचुनाव में TRS हारी थी। TRS और KCR पार्टी डरी हुई है। ये डर जो BJP ने TRS और KCR पार्टी में पैदा किया है ये हमें चाहिए और यही हमारी जीत है।

शुरुआती रुझान में भाजपा को बहुमत मिल गया है। भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 34 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर एआईएमआईएम बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर आगे है।

ताजा रुझानों के अनुसार 70 पर भाजपा और 32 सीटों पर टीआरस आगे है।

शुरुआती रुझानों में भाजपा को 30 और टीआरएस को 15 सीटों पर बढ़त। वहीं ओवैसी की एआईएमआईएम के खाते में एक भी सीट नहीं आई है।

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(GHMC) चुनाव की मतगणना चल रही है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने कहा, ‘हम 100 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि भाजपा के कई बड़े नेता प्रचार करने आए और कई झूठे दावे किए, मुझे खुशी है कि हैदराबाद के लोगों ने उन पर विश्वास नहीं किया और केसीआर के नेतृत्व में अपना विश्वास दोहराया।’

Exit mobile version