News Room Post

Rajasthan: चिलचिलाती धूप में पानी न मिलने से 5 वर्षीय मासूम की गई जान, नानी भी बेहोश मिली

Rajasthan Image

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के जालौर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां चिलचिलाती धूप में 5 वर्षीय मासूम को पानी न मिलने की वजह से मौत हो गई। बच्ची की नानी भी उसके पास ही बेहोश पड़ी मिली। मामला राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा इलाके का है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पानी पिलाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मासूम के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण पानी न मिलना बताया गया है।

वहीं इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, 9 घंटे तक पीने का पानी न मिलने के कारण हुई एक बच्ची की मृत्यु, बेहद शर्मनाक घटना है। इसके लिए राजस्थान सरकार ज़िम्मेदार है। सोनिया, राहुल, प्रियंका अब चुप क्यों हैं ?

बताया जा रहा है कि नानी सुखी देवी अपनी नातिन अंजलि के साथ सिरोही के पास रायपुर से रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी स्थिति अपने घर आ रही थी, कोरोनाकाल के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण संसाधान नहीं मिला। इस पर वह अपनी नातिन के साथ पैदल ही अपने गांव चल पड़ीं। करीब 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करने से दोनों बुरी तरह से थक गई थीं। इसी दौरान रेतीले धोरों में दोनों प्यास से बेहाल हो गईं। पानी न मिलने से रोड़ा गांव के पास जहां मासूम अंजलि की मौत हो गई, वहीं सुखी देवी बेहोश होकर गिर गईं।

Exit mobile version