News Room Post

Tikri Border: किसान आंदोलन में शामिल होने आई युवती के साथ दुष्‍कर्म, कोरोना से हुई मौत, पुलिस ने किसान नेताओं पर किया केस दर्ज

farmer protest

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लंबे समय से जारी है। वहीं टीकरी बॉर्डर पर भी बहुत बड़ी संख्या में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस आंदोलन से एक चौंकाने वाली खबर है। दरअसल टीकरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल की एक युवती की 30 अप्रैल को टीकरी बॉर्डर के ही एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवती कोरोनावायरस से संक्रमित थी। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ लिया है। दरअसल उसके पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी का रेप किया गया था। इस बात की जानकारी हरियाणा की झज्जर पुलिस ने दी। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

युवती के पिता की तरफ से पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, मौत से कुछ दिन पहले पीड़िता को शिवम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में टिकरी बॉर्डर पर किसान सोशल आर्मी चलाने वाले अनूप और अनिल मलिक समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर IPC की धारा 365, 342, 354, 376 और 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

किसान आंदोलन से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद अब लोगों ने इस तथाकथित आंदोलन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया पर #किसान_नहीं_बलात्कारी काफी ट्रेंड कर रहा है।

Exit mobile version