News Room Post

Delhi: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदी लड़की ने अस्पताल में तोड़ा दम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर बनी एक बिल्डिंग से कूदकर एक 25 साल की युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन तभी सीआईएसएफ के जवानों ने उसे देख लिया और समय पर पहुंच उसे बचा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। ये घटना सुबह करीब 7.15 बजे हुई। सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर आए यात्रियों की नजर प्लेटफॉर्म-2 के पास बनी चहारदीवारी पर ठहर गई, जहां एक युवती चहारदीवारी की मुंडेर पर खड़ी होकर नीचे कूदने के लिए तैयार थी। तभी लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उसे नीचे आने के लिए कहने लगे। इसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद CISF के जवान भागकर वहां पहुंचे और उसे हटाने के प्रयास करने लगे। जवानों के साथ वहां खड़े लोग भी उसे न कूदने के लिए कहने लगे। लेकिन तभी सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सूझबूझ से कुछ लोगों और जवानों को एक कंबल के साथ उस बिल्डिंग के नीचे ठीक उस जगह पर खड़ा कर दिया, जहां युवती ऊपर से कूदने के लिए तैयार थी।


काफी मना करने के बावजूद उसने करीब 7.30 बजे उसने नीचे छलांग बिल्डिंग से छलांग लगा दी। जवानों का कंबल बिछाने का आइडिया काम आया और उस युवती को बचा लिया गया, लेकिन युवती का शरीर फर्श से टकरा गया, जिसकी वजह से वो घायल हो गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घायल युवती को पास के ही लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है, कि युवती पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली है और वो मूक बधिर थी। बुधवार की रात को वो होशियारपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह वो कश्मीरी गेट पहुंची। वहां से वो  मेट्रो में सवार होकर अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन आई और प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास से नीचे छलांग लगा दी।

Exit mobile version