News Room Post

Goa Murder Case: कोर्ट ने हत्यारिन मां सूचना सेठ को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा, अपने ही मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट

Sochna Seth

नई दिल्ली। कहते हैं कि मां का आंचल सबसे सुरक्षित स्थानों में एक माना जाता है। लेकिन क्या हो जब यही रक्षक, भक्षक बन जाए। ऐसा है एक ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग से सामने आया है। जहां एक AI कंपनी की सीईओ सूचना सेठ नाम की महिला ने अपने चार साल के बच्चे की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसका घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद सूचना सेठ को गोवा की मापुसा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या करने वाली आरोपी महिला को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। जहां पुलिस उससे इस पूरे मामले की पूछताछ करेगी।

गोवा में चार साल के बच्चे की हत्या पर नॉर्थ गोवा के एसपी निधिन वलसन ने कहा, एक होटल के एक स्टॉफ से टैक्सी ऑरेंज के लिए कहा। उनको बैंगलोर जाना था। होटल के स्टॉफ ने सूचना से पूछा बैंगलोर से गोवा फ्लाइट सस्ता रहेगा। टैक्सी महंगी पड़ेगी। लेकिन महिला ने कहा कि उसे टैक्सी ही चाहिए। तुरंत होटल से चेक आउट किया। अपना बैग टैक्सी में रखा। टैक्सी होटल के स्टॉफ ने ऑरेंज करके दी। महिला के होटल से चैक आउट होने के बाद जब होटल का स्टॉफ रूम साफ करने के लिए तब वहां खून के धब्बे मिले।

होटल के स्टॉफ ने तुरंत कलंगुट पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम होटल में पहुंची। पुलिस ने महिला से संपर्क करने की कोशिश की। जो ड्राइवर महिला को लेकर जा रहा था उसका नंबर होटल से मिला। ड्राइवर के जरिए महिला से बात की। पुलिस ने महिला से पूछा आपका बच्चा कहां है तो उसने बताया कि अपने फ्रैंड के घर पर थोड़े दिन रहने के लिए छोड़ा है। हालांकि, पुलिस को महिला द्वारा दिया गया पता फेक निकला।

ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया और सामान की जांच करने पर पुलिस को बच्चे का शव मिला। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ़्तार कर लिया और एफ़आईआर दर्ज कर ली। बता दें कि साल 2010 में सूचना सेठ की शादी हुई थी। 2019 में बेटे हुआ था और 2020 में उसका पति से तलाक हो गया था।

Exit mobile version