News Room Post

Sidhu Moose wala : कैलिफोर्निया से पकड़ा गया सिद्धू मूसेवाला की हत्या का गुनहगार गोल्डी बराड़, हत्याकांड का है मास्टरमाइंड

नई दिल्ली। पंजाब में चर्चित हत्याकांड गायक और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत की खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। भारत की खुफिया एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय सूत्रों से यह बड़ा इनपुट मिला है। हालांकि अभी तक इस मामले में कैलिफोर्निया सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को ऐसे इनपुट जरूर मिले हैं कि गोल्डी बराड़ वहीं है और उसे गिरफ्तार किया गया है।

आखिर कौन है गोल्डी बराड़?

गौरतलब है कि सिद्दू मूसे वाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ का संबंध पंजाब से है जबकि उसके तार कैलिफ़ोर्निया से जुड़े हैं। गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है। वह महज 28 साल की उम्र का है। बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में पैदा हुआ था और वह भारतीय नागरिक है। 2017 में एक छात्र के तौर पर वह भारत से कनाडा पहुंचा था।

गौरतलब है कि गोल्डी के खिलाफ भारत में हत्या की कोशिश, हत्या, आपराधिक साजिश, अवैध फायरआर्म्स की आपूर्ति आदि जैसे गंभीर आरोप हैं। बराड़ को मूसेवाला की हत्या का मास्टरमांइड भी माना जाता है। मूसेवाला के हत्यारे को फोन पर दे रहा था निर्देश मूसेवाला हत्याकांड की गुत्थी अभी तक पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है। घटना को लेकर कई नई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है।

Exit mobile version