News Room Post

UP: अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ी बढ़िया खबर आई, जानकर आप हो जाएंगे खुश

Ram Temple

अयोध्या। रामनगरी से बड़े दिनों बाद अच्छी खबर आई है। जाहिर है कि ये खबर राम मंदिर से जुड़ी हुई है। राम मंदिर तेजी से बन रहा है। नींव की ढलाई और उसके ऊपर चबूतरा बनने के साथ ही अब मंदिर का पहला तल तैयार हो रहा है। इस तल पर ही गर्भगृह होगा। इस गर्भगृह में रामलला और उनके तीन भाइयों के दर्शन होंगे। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ये जानकारी दी। चंपत राय के मुताबिक मंदिर का करीब 30 फीसदी काम हो चुका है। अगले साल दिसंबर तक रामलला को भाइयों के साथ गर्भगृह में विराजमान कर दिया जाएगा। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन और पूर्व नौकरशाह नृपेंद्र मिश्र भी शामिल हुए थे।

बैठक में चंपत राय ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि अगर एक साथ 2 लाख श्रद्धालु भी यहां आ जाएं, तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो। यहां 50 हजार श्रद्धालुओं को अपना सामान रखने की सुविधा भी मिलेगी। उन्हें इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा। राम मंदिर में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जा रही है। पानी का स्टोरेज भी यहां किया जाएगा। इसके अलावा टॉयलेट भी होंगे। श्रद्धालुओं के आराम करने के लिए भवन की सुविधा भी दिए जाने की तैयारी है। इसके अलावा मंदिर के साथ की 70 एकड़ जमीन के विकास का काम भी कराया जाएगा। इस बैठक में ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अलावा मंदिर निर्माण से जुड़े टाटा कंसल्टेंसी और एनएडंटी के इंजीनियर भी मौजूद थे।

बता दें कि अयोध्या का राम मंदिर तीन मंजिल का होगा। पहली मंजिल पर गर्भगृह और नृत्य मंडप होंगे। इसके अलावा दूसरी और तीसरी मंजिल पर लाइब्रेरी और राम दरबार के साथ रामायण की कहानी का चित्रण किया जाना है। फिलहाल रामलला और उनके भाइयों की पूजा-अर्चना एक छोटे मंदिर में की जाती है।

Exit mobile version