News Room Post

West Bengal: दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर गुंडों ने किया हमला, फेंके देसी बम और गाड़ियों में की तोड़फोड़

bengal

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में शनिवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर गुंडों ने हमला कर दिया। लोगों के एक समूह ने देसी बम फेंके और वाहनों में तोड़फोड़ की। इस हमले में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद तनाव अभी भी जारी है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना दुर्गापुर के अन्नपूर्णा इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार शाम को जब वो लोग दुर्गा मुर्ति विसर्जन कर लौट रहे थे तब उनपर कुछ बदमाशों ने बमबारी की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल गो गया। इसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। तब जाकर यहां हालात काबू में आए। इसके बाद अभी भी इलाके में तनाव का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ये बदमाश उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे, लेकिन किसी ने उन्हें पैसे नहीं दिए। इसके बाद जब लोग विसर्जन कर लौटे तो कुछ बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। लोगों ने हमलावरों पर मंदिर में भी तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है।

वहां के एसीपी (पूर्व) ध्रुज्योति मुखर्जी ने इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उन्होंने ये भी बताया है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हम हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।”

Exit mobile version