News Room Post

Ban On FDC Drugs: खांसी, बुखार, सिर दर्द, माइग्रेन में इस्तेमाल होने वाली 14 दवाओं को सरकार ने किया बैन, बताई ये वजह

Ban On FDC Drugs

नई दिल्ली। क्या आप भी बुखार, सिर दर्द या माइग्रेन में तुरंत आराम देने वाली दवाइयों का सेवन करते हैं। अगर हां…तो अब आपको ये दवाइयां मिलनी बंद हो जाएंगी। बता दें, इन फॉरेन आराम देने वाली दवाइयों को FDC यानी फिक्स्ड डोज कांबिनेशन कहा जाता है। इन दवाइयों के सेवन से बुखार, सिर दर्द या माइग्रेन में तुरंत आराम तो मिल जाता है लेकिन अब ये दवाइयां बाजारों में मिलनी बंद हो जाएंगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इन FDC दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक्सपर्ट्स की एक कमेटी ने अपनी राय दी थी जिस पर फैसला लेते हुए सरकार ने इन दवाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया है। FDC दवाइयों पर प्रतिबंध को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल अप्रैल में सरकार द्वारा बनाई गई विशेष सलाहकार समिति ने इन फिक्स्ड डोज कांबिनेशन दवाइयों को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की थी। पेश की गई रिपोर्ट में ये कहा गया था कि इन तुरंत आराम देने वाली दवाइयों का कोई भी मेडिकल प्रूफ नहीं है। ऐसे में इन दवाइयों के से शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है। सलाहकार समिति की रिपोर्ट पर अब केंद्र सरकार ने फैसला लेते हुए इन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इन दवाओं पर रोक

सालबुटामॉल + क्लोरफेनिरामाइन

फोल्कोडाइन + प्रोमेथाजीन

निमेसुलाइड + पेरासिटामोल

क्लोरफेनिरामाइन + कोडीन सिरप

ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथॉर्फन + अमोनियम क्लोराइड मेंथॉल

एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन

पेरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन फेनिलेफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन

क्या होती है FDC दवाएं

FDC यानी फिक्स्ड डोज कांबिनेशन दवाइयां अलग-अलग दवाइयों के मिश्रण से तैयार की जाती है। एक तरह से देखा जाए तो ये कई दवाइयों का मिक्स कॉकटेल है। साल 2016 में सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के आदेश पर बनाई गई एक विशेष पैनल द्वारा ये कहा गया था कि इन एफडीसी दवाइयों को बिना किसी वैज्ञानिक आधार के बेचा जा रहा है। ऐसे में सरकार ने उस समय भी 334 ड्रग कॉम्बिनेशन को बनाने, बेचने और बांटने पर रोक लगा दी थी। वहीं, अब इसी तरह की 14 दवाओं को सरकार ने बैन कर दिया है।

Exit mobile version