News Room Post

अब सरकार ने दी फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग को अनुमति, ऐसे होंगे सेट पर नियम

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री (IB Minister) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण कई महीनों से बंद पड़ी फिल्म और टीवी प्रोडक्शन इंडस्ट्री (Film & TV Industry) को फिर से खोलने की घोषणा की है। मंत्री ने हालांकि कहा है कि संचालन के दौरान कोविड-19 से जुड़े निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। जावड़ेकर ने कहा, “नया एसओपी (SOP) मीडिया प्रोडक्शन इंडस्ट्री के लिए एक ‘संजीवनी’ की तरह होगा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क इसके अभिन्न अंग होंगे। इस मानक संचालन प्रक्रिया के पीछे सामान्य सिद्धांत यही है कि यह कलाकारों और क्रू दोनों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करे।”

एसओपी शूटिंग स्थलों और अन्य कार्यस्थलों पर पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करता है। साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के प्रावधान जैसे उपाय भी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इस एसओपी का मूल सिद्धांत ‘संपर्क को कम से कम’ करना है। एसओपी का सुझाव है कि कॉस्ट्यूम, सेट की सामग्री, विग, मेकअप जैसी चीजों को कम से कम साझा किया जाए और ऐसा करने वाले लोग ग्लब्स पहने रहें।

रिकॉर्डिंग स्टूडियो और एडिटिंग रूम आदि में छह फीट की दूरी का पालन किया जाएगा। एसओपी यह भी कहता है कि शूटिंग के दौरान कम से कम कलाकार और क्रू मौजूद रहें। इसके अलावा नई एसओपी में शूटिंग स्थलों पर दर्शकों और आगंतुकों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस के कारण पिछले करीब 6 महीने से फिल्म और टीवी सीरियल का प्रोडक्शन बंद था। कुछ राज्यों ने अनुमति देने के बाद कुछ शुरू जरूर हुआ, इसके विषय में हमने स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय से सलाह करके आज एसओपी जारी किया है। इसकी विशेषता ये है कि अब फिल्म टीवी सीरियल की शूटिंग कर सकते हैं। सिर्फ कैमरा के सामने वाले किरदार मास्क नहीं पहनेगा बाकी लोग मास्क जरूर पहनेंगे।” प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि “मुझे लगता है शूटिंग फिर से शुरू होने के बाद बंद पड़ी इंडस्ट्री को नई संजीवनी मिलेगी। निश्चित रूप से लोग इसका स्वागत करेंगे, क्योंकि ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। मुझे लगता है कि पूरे राज्य में भी इसे स्वीकार करके लागू कर सकते हैं। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।”

 

Exit mobile version