News Room Post

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, रोक दी सारी रजिस्ट्री और ट्रांसफर डीड

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रियां और ट्रांसफर डीड पर रोक लगा दी है। इसके पीछे भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की शिकायत मिलने की बात थी। हरियाणा सरकार ने इन शिकायतों के सामने आने के बाद तुरंत कदम उठाया।


रजिस्ट्री और ट्रांसफर डीड पर यह रोक 22 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक जारी रहेगी। यह आदेश रेवेन्यू विभाग के फाइनेंस कमिश्नर ने जारी किया है। हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार को लेकर बेहद गंभीर है। उसे इस बाबत लगातार फीडबैक मिल रहा था। इस फीडबैक में गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया है।


रोक की अवधि के दौरान सरकार ऐसी तमाम गड़बड़ियों पर लगाम कसेगी। इस अवधि में विभाग इन कमियों को दूर करेगा। इसके बाद ही रजिस्ट्रियां शुरू की जाएगी। रजिस्ट्रियां बंद करने की जानकारी सभी जिला उपायुक्तों, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को दे दी गई है।

Exit mobile version